सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार, 25 दिसम्बर 2024/ भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज जिलेभर में सुशासन दिवस मनाया गया। जिले के ग्राम पंचायतों के अटल चौक और जनपद पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
शासन के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह में कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में पूरे जिले में आयोजित सुशासन दिवस के कार्यक्रमों में ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता दिखाई और उत्साह के साथ सुशासन दिवस मनाया। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में सुशासन दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए उनके कविताओं का पाठ किया गया।