सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार विधायक लता उसेंडी ने अधोसंरचना मद द्वारा स्वीकृत नगरपालिका अंतर्गत आने वाले नहरपारा स्थित जलाशय के सौंदर्यीकरण के लिए भूमिपूजन किया यह जलाशय कई वर्षों से खराब पड़ा था इस सौंदर्यीकरण से शहर के लोगों में हर्ष का माहौल बना हुआ है साथ ही मंडी स्थिति रोड को सीसी रोड बनाने के लिए 49-49 लाख के भूमिपूजन किया गया है इस दौरान भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा,नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी,ग्राम के समस्त गायता पुजारी मांझी एवं समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।