घनश्याम यादव
गरियाबंद बस्तर के माटी समाचार अब तक 27 नक्सलियों के ढेर होने की खबर , 16 के शव बरामद, जवानों ने 27 नक्सलियों के ढेर होने की दी जानकारी, 2025 अब तक का बड़ा ऑपरेशन,
घेरते हुए जवान नक्सलियों के करीब पहुंच गए है, मुठभेड़ में दो जवान हुए है घायल , रायपुर रेफर किया गया है. नक्सलियों ओर जवानों के बीच हैवी फायरिंग जारी सूत्र, अब भी बड़े नक्सलियों के मौजूद होने का दावा , गरियाबंद जिले के मैनपुर के कुल्हाड़ी घाट के जंगलों में मुठभेड़ जारी, STF, कोबरा, सीआरपीएफ, DRG, और उड़ीसा के SOG के बड़ी संख्या में जवान है मौजूद , पुख्ता सूत्रों के हवाले से खबर ।।