RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

पत्नी के ऊपर टँगीय से वार कर फरार आरोपी को अनंतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार कर भेजा जेल

सत्यानंद यादव 

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थीया ने दिनांक 23.02.2024 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 21.02.2025 को रात्रि करीबन 08/00 बजे हम सह परिवार खाना खाकर बैठे थे उसी समय मेरा ससूर शराब पीकर घर आया और मेरी सांस गोंची बाई पोयाम को लड़ाई झगड़ा कर रहा था तब मैं मेरे पति गोपनाथ व ननंद फुलदई नेताम आये शराब पीकर मां को झगड़ा लड़ाई कर रहा था जिसे हम लोग समझाये समझाने पर बनसिंग पोयाम घर से निकलकर कहीं चला गया तब हम लोग अपने अपने रूम में जाकर सो गये रात्रि करीबन 11/00 बजे मेरी सांस गोंची बाई का चिल्लाने की आवाज आने पर मैं मेरा पति, ननंद फुलदई नेताम के साथ जाकर देखे तो मेरा ससुर टंगिया से सिर पर मारकर वहीं खड़ा था हम लोगों को देखकर टंगिया लेकर कहीं भाग गया जिसे ईलाज हेतु दिनांक 22.02.2025 को सुबह निजी वाहन से ईलाज हेतु जिला अस्पताल कोण्डागांव ले गये रिपोर्ट करती हॅू कार्यवाही की जावे कि रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी के रिपोर्ट के आधार पर थाना अनंतपुर में आरोपी बनसिंग उर्फ बंशीराम पोयाम के विरूद्ध अपराध क्रमांक 05/2025 धारा 109 बीएनएस कायम किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  कौशलेन्द्र देव पटेल (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, दिनांक 23.02.2025 को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रूपेश कुमार (रा.पु.से.) पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी अखिलेश धीवर के नेतृत्व में अनंतपुर पुलिस के द्वारा घटना स्थल ग्राम छोटे सोंहगा जाकर के आरोपी बनसिंग उर्फ बंशीराम पोयाम पिता स्व. आयतु पोयाम उम्र 60 वर्ष जाति भतरा साकिन छोटे सोहंगा थाना अनंतपुर जिला कोण्डागांव को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक नग टांगिया को जप्त कर माननीय न्यायालय कोंडागांव में पेश किया गया जहां आरोपी का जेल रिमांड बनने पर जेल दाखिल किया।सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि. डोमन लाल दीवान, प्र.आर. भावेश मण्डावी, आरक्षक लक्ष्मी बघेल, रामजी वट्टी, मनराज वट्टी, सोपसिंह मरकाम का महत्वपूर्ण भूमिका थी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!