संवाददाता_राजीव लोचन ,अमलीपदर (गरियाबंद)
अमलीपदर से देवभोग तक लोक निर्माण विभाग द्वारा हाल ही में लगाए गए साइन बोर्ड में ग्राम के नाम की गलतियां सामने आने से क्षेत्र के लोगों में नाराजगी व्याप्त है। इन साइन बोर्डों में चार में से तीन ग्राम के नाम गलत लिखे गए हैं, जिससे ग्रामीणों को अपमानित महसूस हो रहा है।

गलत नामों से बढ़ा असंतोष
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमलीपदर के पास लगाए गए साइन बोर्ड में डेण्डूपदर, काण्डेकेला और छैलडोंगरी गांव के नाम गलत लिखे गए हैं। इस गलती के कारण स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं और इसे प्रशासन की लापरवाही मान रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इससे न केवल बाहरी राहगीरों को रास्ता खोजने में कठिनाई हो रही है, बल्कि क्षेत्र की पहचान को भी नुकसान पहुंच रहा है।
राहगीरों को हो रही परेशानी
दो दिन पहले ही लोक निर्माण विभाग द्वारा अमलीपदर से देवभोग मार्ग के हर चौराहे पर इन साइन बोर्डों को लगाया गया था। इनका उद्देश्य राहगीरों को दिशा-निर्देश देना था, लेकिन ग्राम के नामों में गलतियों के कारण राहगीरों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई राहगीर भटक रहे हैं और गलत दिशा में चले जा रहे हैं।
प्रशासन से सुधार की मांग
क्षेत्रीय निवासियों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि गलत नाम वाले साइन बोर्ड को तुरंत हटाकर सही नाम के साथ नए बोर्ड लगाए जाएं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस त्रुटि को सुधारने की अपील की है, ताकि बाहरी लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे।
(अगली रिपोर्ट के लिए जुड़े रहें)