सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार 06 मार्च 2025 / करोड़ों रुपये की लागत से खरीदी गई एंबुलेंस हो रही कबाड़ शीर्षक से समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर कुणाल दुदावत ने इस मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता के तहत इस प्रकरण की विस्तृत जाँच के लिए जिला स्तरीय एक जाँच दल गठित किया गया है।
कलेक्टर कोंडागांव द्वारा जारी आदेश के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जाँच दल का गठन किया गया है। कलेक्टर कोंडागांव द्वारा इस जाँच दल को 10 दिवस में अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं, ताकि मामले में उचित कार्रवाई की जा सके। जाँच दल की रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया है कि इस जाँच प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बरती जाएगी।