RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम टेकलगुडेम में सुरक्षा बलों के प्रयास से मोबाईल टॉवर स्थापित कर बीएसएनएल 4-G मोबाईल नेटवर्क प्रारम्भ हुआ

राजू तोले

सुकमा बस्तर के माटी समाचार

🟠 छत्तीसगढ़़ शासन द्वारा ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना अन्तर्गत सुरक्षा कैम्पों के आस-पास ग्रामों में शत प्रतिषत 4-Gनेटवर्क कनेक्टीविटी देने की है योजना।

🔵 मोबाईल टॉवर लगने से आस-पास क्षेत्रों के ग्रामीणों में खुशीका है माहौल।

टेकलगुड़ेम,तिम्मापुरम, फुलसमपारा जोनागुड़ा अलीगुड़ा बोरनगुड़ा ,व आस-पास क्षेत्रों में अब नही होगी ग्रामीणों को मोबाईल नेटवर्क एवं इंटरनेट की समस्या।

🔵 वर्ष 2024 से अब-तक सुरक्षा बलों के अथक प्रयास से 30 स्थानों में 4-G नेटवर्क मोबाईल टावर स्थापित कर मोबाईल कनेक्टीविटी की सुविधा प्रारम्भ किया जा चुका है जिसका लाभ अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणजन एवं सुरक्षा बल के जवान ले रहे है।

जिला पुलिस बल सुकमा एवम 150 वाहिनी सीआरपीएफ की विशेष भूमिका रही है।

🟫 जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में छत्तीसगढ़ शासन संचालित ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना के तहत बेहतर मोबाईल नेटवर्क एवं इंटरनेट सुविधा प्रदान करने हेतु सुरक्षा कैम्पों के आस-पास ग्रामों में नवीन मोबाईल टॉवर स्थापित किये जा रहे है, इसी तारतम्य में जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ‘‘टेकलगुडेम ’’ में सुरक्षा बलों के अथक प्रयास से दिनांक 13.03.2025 को नवीन स्थापित मोबाईल टॉवर से बीएसएनएल 4-G मोबाईल नेटवर्क का सुविधा प्रारम्भ किया गया। मोबाईल कनेक्टीविटी शुरू होने से टेकलगुड़ेम,तिम्मापुरम, फुलसमपारा, जोनागुड़ा अलीगुड़ा , बोरनगुड़ा व आस-पास क्षेत्रों सहित आसपास के कई गांव लाभांवित होंगे, जिससे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल बना हुआ है। क्षेत्रों में मोबाईल टॉवर लगने से स्कूली छात्रों को ऑनलाईन पढ़ाई करने में भी मदद मिलेगी साथ ही इंटरनेट के माध्यम से ग्रामवासी देश-विदेश की जानकारी से अवगत होते रहेंगे।

🟩 सुरक्षाबलों के प्रयास से अब-तक विगत 01 वर्ष में अंदरूनी क्षेत्रों में कुल 30 लोकेशनों में मोबाईल टॉवर स्थापित कर 4-G नेटवर्क की सुविधा का लाभ क्षेत्र के ग्रामीणजन एवं सुरक्षा बलोें के जवान द्वारा लिया जा रहा है। मोबाईल टॉवर लगने पर अंदरूनी क्षेत्रों के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सुरक्षा बलों का आभार व्यक्त किया गया।

🟦 जिले के शेष अंदरूनी क्षेत्रों में जियो के नवीन मोबाइल टॉवरों की स्थापना का कार्य सुकमा पुलिस के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से तीव्र गति से प्रगतिरत् है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!