RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सुकमा में जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

अमृत सिंह

सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 08 मार्च 2025/ कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन के मार्गदर्शन में महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय सुकमा के मिनी स्टेडियम में किया गया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में जिले की महिला खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, गोला फेंक, भाला फेंक, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो एवं बैडमिंटन सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष हुंगा राम मरकाम,  भुनेश्वरी यादव, आयशा हुसैन, राजेंद्र गुप्ता, राजेश दास, संजय,जिला खेल अधिकारी वीरुपाक्ष पुराणिक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में जिला स्तरीय महिला टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। जनप्रतिनिधियों ने भी प्रतियोगिता में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना था। अतिथियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। आयोजन समिति ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने की बात कही।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!