RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

भारत में डीजल खपत का 13 प्रतिशत हिस्सा कृषि क्षेत्र में होता है उज्जवला योजना के भी उपभोक्ताओं को ठगने का काम मोदी सरकार ने किया

अमृत सिंह

चुनाव के आते ही जनता को प्रलोभन के माध्यम से 500 रूपये में गैस सिलेण्डर देने की बात भारतीय जनता पार्टी के हर नेता मंच में करते हैं

मध्यम एवं निम्न वर्ग के लोगों को गैस सिलेण्डर एवं पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर लूटने का काम भाजपा कर रही है

केन्द्र सरकार की सभी योजनाएँ ऐसी है जिससे अमीर आदमी और अमीर एवं गरीब आदमी और गरीब हो रहा है – विकास उपाध्याय

  रायपुर बस्तर के माटी समाचार(छत्तीसगढ़) पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने गैस सिलेण्डर में 50 रूपये की एवं डीजल व पेट्रोल में 02 रूपये की वृद्धि को लेकर सरकार की नीति पर निशाना साधा है। उपाध्याय ने कहा कि सामान्य उपभोक्ताओं के साथ-साथ उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं पर भी गैस सिलेण्डर के दामों में वृद्धि कर अतिरिक्त भार देने का काम केन्द्र की मोदी सरकार कर रही है। देश की जनता महंगाई की मार से ऐसे ही पीड़ित है और उन पर अलग-अलग प्रकार के टैक्स लगाकर कर्ज तले दबाने का काम मोदी सरकार कर रही है। वहीं दूसरी ओर आये दिन गैस सिलेण्डर एवं पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में वृद्धि कर जनता के पेट में लात मारने का काम कर रही है। विकास उपाध्याय ने कहा कि गैस सिलेण्डर एवं पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि होने से देश की जनता परेशान हो गई है जबकि इनके दामों को स्थिर रखना चाहिए क्योंकि इनके दाम बढ़ने से मध्यम एवं निम्न वर्ग के परिवार का महिने का बजट काफी ज्यादा प्रभावित होता है। उपाध्याय ने कहा कि केन्द्र सरकार की जो भी योजना है उससे अमीर आदमी और अमीर हो रहा है एवं गरीब आदमी और गरीब होते जा रहा है। मध्यम वर्ग के परिवार को एक-एक रूपये का हिसाब रखना होता है, 50 रूपये गैस सिलेण्डर एवं पेट्रोल-डीजल में 02 रूपये के वृद्धि हो जाने से उन्हें कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। गैस सिलेण्डर, पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने से अन्य सभी चीजों के भी रेट बढ़ने तय हो जाते हैं, क्योंकि परिवहन के माध्यम से ही सारी चीजें होती हैं।

उपाध्याय ने कहा कि रायपुर शहर में गैस सिलेण्डर के उपभोक्ताओं की बात करें तो एचपीसीएल के लगभग उपभोक्ता 1.82 लाख, बीपीसीएल के उपभोक्ता 1.28 लाख और आईओसीएल के 2.90 लाख लगभग उपभोक्ता हैं और इन सभी उपभोक्ताओं को ठगने का काम मोदी सरकार ने किया है। एक तरफ तो जैसे ही चुनाव आते हैं तो जनता को प्रलोभन के माध्यम से 500 रूपये में गैस सिलेण्डर देने की बात भारतीय जनता पार्टी के हर नेता मंच में करते हैं और जैसे ही चुनाव संपन्न होते हैं तो अन्य लोगों की बात तो छोड़िये ये उज्जवला योजना वाले उपभोक्ताओं को भी लूटने का काम करते हैं। उपाध्याय ने कहा वहीं संपूर्ण भारत में गैस सिलेण्डर के उपभोक्ता लगभग 22.61 करोड़ लोग हैं, जिसमें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 10.33 करोड़ उपभोक्ता हैं, अतः इन मध्यम वर्ग एवं गरीब वर्ग के उपभोक्ताओं से लगभग 16 अरब 46 करोड रूपये अतिरिक्त कमाई देश की मोदी सरकार करने जा रही है।

उपाध्याय ने कहा कि देश में कुल डीजल खपत में वाहन 8.94 प्रतिशत और तिपहिया वाहन 6.39 प्रतिशत डीजल खपत करते हैं। ट्रक (हैवी एवं लाईट) की हिस्सेदारी केवल 28.25 प्रतिशत है। बसों में लगभग 9.55 प्रतिशत और रेलवे में लगभग 3.24 प्रतिशत डीजल खपत होती है। उपाध्याय ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है जहाँ मोदी सरकार ने अन्नदाताओं को भी लूटा है, कृषि क्षेत्र भी डीजल का एक प्रमुख उपभोक्ता है, जिसकी कुल खपत का लगभग 13 प्रतिशत हिस्सा कृषि क्षेत्र में है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!