अमृत सिंह
रायपुर बस्तर के माटी समाचार 10 अप्रैल 2025/ पीएम श्री स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुकमा के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण हेतु जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थी डिमरापाल, माई दंतेश्वरी एयरपोर्ट, नगरनार रेलवे स्टेशन, दंतेश्वरी मंदिर और राजबाड़ा, जगदलपुर का अवलोकन करेंगे।
भ्रमण कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सभी अतिथियों ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे, जिला पंचायत सदस्य श्री माडे बारसे, नगर पालिका अध्यक्ष हूँगाराम मरकाम, उपाध्यक्ष श्रीमती भुवनेश्वरी यादव, दिलीप पेद्दी, संजय सोढ़ी, जनपद उपाध्यक्ष रीना पेद्दी, पार्षद रंजीत बारठ, पार्षद उर्मिला मंडावी, पार्षद रमेश कर्मा, रमेश यादव, बुधराम मंडावी एवं समार पाइक उपस्थित रहे।