कृष्णा कुंजाम
जगदलपुर बस्तर के माटी समाचार आदिवासी युवा छात्र संगठन बस्तर संभाग के तत्वावधान में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हाल ही में वकालत की डिग्री प्राप्त कर अखिल भारतीय बाऱ परीक्षा में उत्तीर्ण अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया।
इस गरिमामय अवसर पर अधिवक्ता प्रकाश आज़ाद, अधिवक्ता राजेंद्र कंवर, अधिवक्ता रूपसिंह बघेल, अधिवक्ता सोनू कश्यप, अधिवक्ता जुगेश बघेल और अधिवक्ता सुखराम कश्यप को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों समेत सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक, छात्र, युवा और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान संभाग अध्यक्ष लक्ष्मण बघेल ने कहा कि युवा अधिवक्ताओं का यह सम्मान केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की सराहना नहीं, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल आने वाली पीढ़ियों को शिक्षा और न्याय के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ और अंत में सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से संगठन की इस पहल की सराहना की।