RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

शिक्षक द्वारा कक्षा पाँचवीं की छात्रा को बेरहमी से पीटने का मामला,रफा दफा की तैयारी

मोहित रजवाड़े

प्राथमिक शाला करकोली नया की घटना….

सूरजपुर बस्तर के माटी :- जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत करकोली नया मे शिक्षक द्वारा कक्षा पाँचवीं की छात्रा को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक कु. खुशबू राज ग्राम करकोली नया मे स्थित प्राथमिक विद्यालय मे कक्षा पाँचवी की छात्रा है ।

वही खुशबू पढने के लिये स्कूल गई थी इस दौरान किसी बात से नाराज हो कर शिक्षक ने बेरहमी से खुशबू की पिटाई कर दी । जिससे चोट के निशान दिखने लगे वही इस अपने साथ हुऐ मारपीट से बच्ची घबरा गई है । बताया जाता है कि बेरहम शिक्षक के दलाल परिजनों से इस घटना को रफा – दफा करवाने मे जुटे हैं ।
वही खबर लिखे जाने तक पिडित बच्ची के परिजनों पुलिस मे शिकायत दर्ज नही कराई थी ।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!