RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

लोन वर्राटू अभियान अंतर्गत 01 माओवादी ने किया आत्मसमर्पण

मुकेश श्रीवास


आत्मसमर्पित माओवादी कटेकल्याण एरिया कमेटी के कून्ना पंचायत में था सक्रिय।


दंतेवाड़ा बस्तर के माटी/जिला दन्तेवाड़ा पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय मार्गदर्षन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छ0ग0 शासन की ‘‘पुनर्वास नीति‘‘ के प्रचार-प्रसार एवं दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘लोन वर्राटू‘‘ (घर वापस आईये अभियान) से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर कटेकल्याण एरिया कमेटी के प्रतिबंधित नक्सली संगठन के ग्राम धनीकोड़ता डीएकेएमएस सदस्य हड़मा माड़वी ने
आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर मुख्य धारा में जुड़ने का फैसला करते हुए

230 वी वाहिनी सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया।

पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा उपरोक्त आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा।

(लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 164 ईनामी माओवादी सहित कुल 647 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।)

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!