RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

पिछड़ा वर्ग समाज 30 दिसंबर को करेगा कोंडागांव जिला बंद,होगा प्रदर्शन,पिछड़ा वर्ग समाज प्रमुखों ने प्रेसवार्ता आयोजित कर दी जानकारी

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार – छत्तीसगढ़ सर्व पिछड़ा वर्ग समाज कोंडागांव जिला इकाई ने कोंडागांव रेस्ट हॉउस मे प्रेस वार्ता आयोजित किया जिसमे जिलाध्यक्ष रितेश पटेल ने मीडिया को सम्बोधित करते बताया की 30 दिसंबर को समाज द्वारा महाबंद का आयोजन किया गया है जिसमे सम्पूर्ण बस्तर संभाग बंद रहेगा के साथ ही कोंडागांव जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालय बंद रहेंगे वहीं सोमवार के दिन जिले मे जहाँ जहाँ बाजार संचालित होती हैँ वे भी पूर्ण रूप से बंद हो सामाजिक जनों का यही प्रयास होगा अपने अपने स्थानों पर बंद को सफल बनाते हुए सभी पदाधिकारी सामाजिक जन कोंडागांव नारायणपुर मोड़ स्थित धरना स्थल मे एकत्रित होंगे जहां पर सभी सामाजिक जनों द्वारा पिछड़ा वर्ग के साथ हुए छलावा के विरोध मे प्रदर्शन किया जायेगा। रितेश पटेल ने यह भी बताया की पिछड़ा वर्ग समाज शांत समाज है शासन प्रशासन द्वारा जो आरक्षण है उसमे कटौती कर समाज को आक्रोषित होने मे विवश कर रही है आज त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव संबंधित जो रोस्टर जारी हुआ है उसमे साफ दिख रहा है पिछड़ा वर्ग को शून्य प्रतिशत आरक्षण है वहीं नगरीय निकाय क्षेत्रों मे भी पार्षद पद हेतु हुए आरक्षण मे भी पिछड़ा वर्ग समाज अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रही है जो की सरासर गलत है पिछड़ा वर्ग के साथ खिलवाड़ है समाज यह कतई बर्दास्त नहीं करेगा 30 दिसंबर को जंगी प्रदर्शन होगी आरक्षण मे हुई कटौती के विरोध मे व 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग समाज द्वारा प्रमुखता से रखी जाएगी। शासन प्रशासन अगर चाहती है की यह प्रदर्शन न हो तो हमने 23 दिसंबर को ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को सुचना दिया है अब तक पहल की होती हम अपनी मांगों को लेकर तठस्थ हैं समाज अब आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है। प्रेस के माध्यम से सभी सामाजिक जनों को अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर शांति पूर्ण तरिके से कार्यक्रम को सफल बनाने का अपील किया है वहीं जिले के सभी व्यापारीक बंधुओं से एक दिवसीय बंद को समर्थन करते हुए महाबंद को सफल बनाने हेतु सहयोग प्रदान करने की मांग भी किया है। प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष रितेश पटेल महामंत्री रैमल दीवान कोषाध्यक्ष आई सी निषाद उपाध्यक्ष मनोज देवांगन अमित गुप्ता नरेन्द्र देवांगन मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!