कोण्डागांव बस्तर के माटी , 22 अक्टूबर 2023/* भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ कोण्डागांव के पदेन संरक्षक एवं जिला कलेक्टर दीपक सोनी एवं राज्य आयुक्त स्काउट एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा के निर्देशानुसार तथा जिला संगठन आयुक्त स्काउट भीषभदेव साहू के मार्गदर्शन में जिला संघ कोंडागांव के विभिन्न संस्थाओं में मतदाता जन जागरूकता रैली निकाल सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ कोण्डागांव से संबद्ध शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बड़ेबेंदरी एवं कब– बुलबुल टीम मुरारीपारा बड़ेबेंदरी में संकुल प्राचार्य शिवकुमार तिवारी एवं संकुल समन्वय उमेश भारती के मार्गदर्शन में तथा रोवर खोगेंद्र नाग एवम् कब– मास्टर पवन कुमार साहू के नेतृत्व में मुरारीपारा, चांदनीचौक, हाई स्कूल, कोटवारपारा ,पंचायत भवन, हनुमान चौक एवं पुसावंडपारा में मतदाता जन जागरूकता रैली निकालकर सभी मतदाताओं को 7 नवंबर 2023 को प्रातः 7:00 बजे से 3:00 के मध्य अपने मतदान केंद्र में जाकर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील की एवं बिना किसी लालच के भय मुक्त माहौल में योग्य प्रत्याशी को मतदान कर सशक्त राष्ट्र के निर्माण में सहभागी बनने हेतु प्रोत्साहित किया।
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल अरंडी शशि कला ठाकुर रेंजर लीडर के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया तथा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गिरोला men रेंजर टीम के द्वारा जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड नीलम श्रीवास्तव, दशरथ लाल ध्रुव रोवर लीडर सेजेस दहिकोंगा के नेतृत्व में मंदिरों के आसपास साफ सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

बिना किसी लालच, भय मुक्त माहौल में योग्य प्रत्याशी को मतदान कर सशक्त राष्ट्र के निर्माण करने किया प्रोत्साहित,भारत स्काउट–गाइड एवं कब–बुलबुल टीम ने मतदाता जागरूकता हेतु निकाली रैली*
सत्यानंद यादव
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram