अजीत यादव
रायपुर बस्तर के माटी समाचार : राज्य में भाजपा के बहुमत से सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह पूर्ण होते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने कार्यालय पहुंचे | और इसके साथ ही विभिन्न कियाकलापों में तेजी के साथ साथ कई महत्वपूर्ण घोषित मुद्दों पर एक्शन लेना प्रारंभ कर दिए है |
इसी क्रम में कई बड़े प्रशासनिक स्तर पे भी फेरबदल करने के संकेत मिल रहे हैं | आज इसी क्रम में राज्य के तीन बड़े आईपीएस जागृति मंडल RSS के राज्य कार्यालय पहुंचे | आरएसएस कार्यालय में उपस्थित बड़े अधिकारीयों में DIG विवेकानंद सिन्हा , DIG आर.एन दास एवं DIG एल.के ध्रुव शामिल हैं | राज्य के इन तीन बड़े अधिकारीयों के RSS के प्रेम शंकर सिदार से मुलाक़ात करने पहुंचे | जिसके बाद आरएसएस के प्रान्त संचालक सिदार से इन अधिकारियों की मुलाक़ात के बाद ये कयास लगाए जा रहे है कि प्रदेश के प्रशासनिक स्तर पर बड़े बदलाव हो सकते हैं |

राज्य के 3 बड़े आईपीएस जागृति मंडल आरएसएस के राज्य कार्यालय पहुंचे
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
शिक्षा विभाग से शान्ति और छोटू को मिला मोबाइल फ़ोन
April 20, 2025
मुर्कराजगुटटा की पहाड़ियों से माओवादियों का डम्प बरामद ।
April 19, 2025
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision