जी सुनील कुमार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्कूली छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत का कार्यक्रम “परीक्षा पे चर्चा 2024” के 7वें संस्करण 29 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम में सम्पन्न हुआ। इस विशिष्ट कार्यक्रम में भाग लेने और प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करने के लिए छात्रों में बहुत उत्साह देखने को मिला।
छत्तीसगढ़ राज्य से इस कार्यक्रम के लिए दो छात्रों क्रमशः स्वामी आत्मानंद स्कूल कोंटा का छात्र शिवम बंसल, सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा फुलेश्वरी ओट्टी एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल तोंगपाल की शिक्षिका श्रीमती अनीता पहाड़े का चयन हुआ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान सुकमा के बच्चों से भी किया बातचीत। प्रधानमंत्री ने कहा प्रतिस्पर्धा दूसरों से नहीं स्वयं से करें और दोस्तों से प्रेरणा लें।
सुकमा ज़िलें के तीनो प्रतिभागी आज सुकमा वापस लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। दिल्ली से कोंटा आने पर आज शिवम बंसल का स्वामी आत्मानंद स्कूल कोंटा के छात्रों एवं शिक्षकों ने फूलो और जोरदार आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया। एवं नगर में स्वागत रैली निकाला। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी पी श्रीनिवास,शिक्षाविद राज शेखर, प्राचार्य बी एल औरसा,प्रधान अध्यापक सुशील श्रीवास, टी श्रीनिवास वासु,संकुल समन्वयक जी मल्लेश,बीरपाळ् सिंह बंसल, समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्तिथ रहे।
“परीक्षा पे चर्चा 2024”
दिल्ली से लौटे स्वामी आत्मानंद स्कूल कोंटा के छात्र शिवम बंसल का हुआ भव्य स्वागत ।
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram