RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

भगवान श्री कृष्णा जी का अष्टधातु से होगा मूर्ति निर्माण – प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ यादव ठेठवार समाज।



रायपुर बस्तर के माटी समाचार प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ यादव ठेठवार समाज राजिम महासभा की अगुवाई में आराध्य देव भगवान श्री कृष्णाजी की अष्टधातु से होगा मूर्ति निर्माण। ज्ञात हो यादव ठेठवार समाज प्रांतीय मुख्यालय की स्थापना पूर्वजों के द्वारा सन 1926 में किया गया था। जिसका शताब्दी वर्ष 2026 में पूर्ण होने जा रहा है, इस शताब्दी वर्ष के स्वर्णिम पल को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए यादव ठेठवार समाज प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ द्वारा सामाजिक बंधुओ के जनसहयोग से आराध्या देव भगवान श्री कृष्णा का अष्टधातु से मूर्ति स्थापना करने जा रही है। इस कार्य को गतिशीलता प्रदान  करने हेतु सामाजिक जनों युवा साथियों   को जिम्मेदारियां सौपी जा रही है। यादव ठेठवार समाज मे मूर्ति स्थापना की जानकरी प्राप्त होते ही, हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है। समाज के लोगो द्वारा, सोना, चांदी,पीतल,लोहा, कांसा, जस्ता, तांबा टीन, पारा, सीसा को दान करने हेतु बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है,  जिसका संकलन का कार्य सामाजिक बंधुओ द्वार चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर शुभारंभ किया जा चुका है। प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ अध्य्क्ष श्री परमानंद यदु ने कहा कि अष्टधातु मूर्ति निर्माण एवं स्थापना होने के बाद यह मंदिर सर्व समाज हेतु हमेशा खुली रहेगी। धार्मिक आस्था का केंद्र बिन्दु माने जाने वाले  राजिम में देश प्रदेश से आने वाले दर्शनार्थियों द्वारा इस मंदिर दर्शन का लाभ ले सकेंगे । यह समाज ही नहीं सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ वासियों के लिए गौरव की बात होगी। प्रदेश महासचिव नरोत्तम यदु (गुरु जी)  ने बताया कि रविवार दिनाँक 14/04/2024 को समय दोपहर 12 बजे से  रायपुर राज- मुख्यालय रायपुरा ठेठवार भवन में इस विषय मे बैठक रखा गया है। जिसमे उड़ीसा,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व महासभा के समस्त सम्माननीय पदाधिकारी गण,प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ पदाधिकारी गण, प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण,राज पदाधिकारी गण,जिला ईकाई,ब्लाक ईकाई परिक्षेत्र मंडल,पार पदाधिकारी गण, समस्त सम्माननीय स्वजातीय जन को सादर आमंत्रित किया गया हैं। जिसमे मुख्य रूप से महासभा का गठन 2026 में शताब्दी वर्ष पूर्ण के उपल्क्ष में श्री कृष्ण भगवान का अष्टधातु से मूर्ति का निर्माण संचालन समिति सदस्यों का चयन,भगवान श्री कृष्ण मूर्ति का चयन, प्रत्येक राज पार जिला ईकाई ब्लाक ईकाई परिक्षेत्र मंडल में अष्टधातु का संकलन, राज प्रभारी की नियुक्ति, शेष बचे राज में युवा प्रकोष्ठ की नियुक्ति, जनसंख्या सर्वे कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित करने हेतु बैठक आयोजन किया गया है, प्रदेश महासचिव श्री नरोत्तम यदु ने अधिक से अधिक सहभागिता दर्ज कराने हेतु अपील की है। उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी शशिकांत यदु ने दी है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!