सत्यानंद यादव
कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार दिनांक 14/05/2024 को प्रार्थीया जानकी यादव पति दयालु राम यादव उम्र 32 वर्ष निवासी सलना ठेंगा पारा थाना विश्रामपुरी जिला कोण्डागांव ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 14/05/2024 के सुबह 07 बजे उठकर घर आंगन के सामने पति दयालु राम यादव आंख मुंह धो रहे थे उसी दौरान पड़ोसी हेमंत यादव ने रंजिश रखते हुए लकड़ी के डंडा से उसके पति दयालु राम यादव को सिर में मारपीट कर गंभीर चोट पहुचाया है जिससे उसके पति के सिर से बहुत खून निकला और वही बेहोश हो गए जिसे विश्रामपुरी अस्पताल में भर्ती कराए है, कि पीड़ित के पत्नी के रिपोर्ट पर आरोपी हेमंत यादव के विरुद्ध अपराध क्रमांक 30/2024 धारा 307 भादवि का अपराध रजिस्टर्ड कर विवेचना में लिया गया। एंव मामले की गंभीरता के मद्देनजर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार के निर्देशित करने पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव रूपेश कुमार डांडे के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण मे आरोपी हेमंत यादव पिता रमेश यादव उम्र 28 वर्ष की पता साजी कर पकड़े एंव पूछताछ किया गया आरोपी हेमंत यादव द्वारा बताया कि उसके घर में रखे एक हजार रुपए नही मिलने पर पैसे को पड़ोसी दयालु राम यादव के द्वारा निकाल लेने के शक में आरोपी द्वारा दयालु राम यादव को जान से मारने की नियत से लकड़ी के डंडा से सिर में कई बार मारपीट किया है आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी को दिनांक 14/05/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुरी संजय वट्टी सउनि उमेंद्र ध्रुव प्रधान आरक्षक जयलाल नेताम, जागेश मंडावी, ईश्वर मरकाम ,जम्मू मरकाम की सराहनीय भूमिका रहा।
पड़ोसी ने किया पड़ोसी पर प्राणघातक हमला, पैसे चुराने के संदेह पर गुस्से में आकर सिर पर किया डंडे से वार लगे है 17 टांके
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision