सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार दिनांक 17.05.2024 को कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार (IPS) के दिशानिर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक
रूपेश कुमार डांडे , अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रूपेश कुमार के द्वारा समय-समय पर अवैध गतिविधियों पर रोकथाम की मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अखिलेश धीवर के निर्देश पर ग्राम बिंजोलि में शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी सेनापति कश्यप पिता जालन्धर उम्र 25 वर्ष निवासी बिंजोली थाना अनंतपुर के कब्जे से 04 नग अंग्रेजी बदवाइजर बीयर शराब ,01 नग किंगफिशर बीयर कुल 3250 एम एल किमती 790/ रू जप्त कर आरोपी के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
इस कार्यवाही में प्रधान आर.85 रघुनाथ सिंह कश्यप,आर.सोनवानी,लक्ष्मी बघेल व थाना स्टाफ का योगदान रहा।
दुकान की आड़ में शराब बिक्री करने वाले के खिलाफ अनंतपुर पुलिस ने की कार्यवाही
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
खाद्य सुरक्षा के प्रति विद्यार्थियों को किया गया जागरूक
January 17, 2025
माओवादियों की कायराना करतूत, निर्दोष ग्रामीण की गला घोटकर की हत्या
January 17, 2025
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision