RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

22मई से होगा समर कैंप का आयोजन

शिक्षा विभाग की बैठक में विभागीय गतिविधियों की हुई समीक्षा

राजू तोले


सुकमा बस्तर के माटी समाचार 21 मई 2024/ राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर हरिस एस. के मार्गदर्शन में मंगलवार को जिला पंचायत सुकमा के सभाकक्ष में जिले के स्कूलों में  समर कैंप कराए जाने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी द्वारा  जिले के प्राचार्य,बीईओ,बीआरसी एवं संकुल समन्वयकों की बैठक ली गई। बैठक में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं जिले के शालाओं में समर कैंप आयोजन के संबंध में निर्देश दिए गए। सुकमा जिले में 22 मई से 29 मई तक प्रति दिन सुबह 7.30 बजे से 9.30 बजे तक समर कैंप संचालित किया जाएगा।  इसके लिए प्राचार्य,बीईओ, बीआरसी एवं सीएसी को आवश्यक तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए गए। एपीसी आशीष राम ने बताया कि विकासखंड स्तर पर जून माह के प्रथम सप्ताह में समर कैंप का आयोजन होगा। इंस्पायर अवार्ड के लिए दिए गए सुझाव पर चयनित बच्चों का मॉडल तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही शिक्षा सत्र 2024–25 के लिए बच्चों के नए सुझाव प्रस्तुत करने की कार्यवाही 15 अप्रैल से प्रारंभ है,इसे निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत करने हेतु ध्यान देने कहा गया।

     बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मांडवी द्वारा सभी आहरण-संवितरण अधिकारियों को जल्द से जल्द सेवा पुस्तिका एवं पासबुक का संधारण सुनिश्चित करने तथा शाला प्रवेशोत्सव की आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आश्रित शालाओं के द्वारा अपने-अपने पोषित शाला में सभी बच्चों का  स्थानांतरण प्रमाण पत्र जमा करना होगा।प्राथमिक शाला के शिक्षकों को सभी आश्रित आंगनबाड़ी केंद्रों से पहली कक्षा में दर्ज लेने योग्य बच्चों की सूची प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए। आहरण-संवितरण अधिकारियों तथा संस्था प्रमुखों को अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्र आवेदकों के आवेदन पत्रों में दस्तावेज सम्बन्धी कमीपेशी को दुरस्त कर तत्काल ही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए गए।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!