कैलाश सोनी
नारायणपुर बस्तर के माटी समाचार 19 जून- आज जिला नारायणपुर के कड़ेमेटा कैम्प से कवानार एवं तोयमेटा के लिये सर्चिग पर निकली आईटीबीपी, छत्तीसगढ़ पुलिस एवं डीआरजी की संयुक्त गस्त टीम द्वारा एरिया सर्चिग के दौरान नारायणपुर के गाँव कवानार के पास भारी मात्रा में नक्सल बैनर व अन्य आपत्ति जनक सामान जिसमें डेटोनेटर, वायर बंडल सेल, वर्दी का कपड़ा, प्रेशर कुकर, विस्फोटक पटाखे इत्यादि बरामद किये हैं।
हाल ही में 5 से 8 जून, 2024 को गोबेल-मुंगाड़ी एरिया में हुए सफल ऑप्रेशन के तुरंत बाद नक्सल उन्मूलन के अभियान के तहत ये सुरक्षा वलों की बड़ी कामयाबी है। स्पष्ट है कि नक्सली बरामद किये गये सामान का प्रयोग सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने के लिये कर सकते थे। देखा जाये तो सुरक्षा बलों की चौकसी ने एक बड़े खतरे व नुकसान को होने से बचा लिया है।
शैलेश कुमार जोशी, कमाण्डेंट, 45वी वाहिनी व प्रभात कुमार, आईपीएस पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के कुशल नेत्रत्व में उक्त क्षेत्र में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान में इस माह महत्वपूर्ण सफलता मिली है, जो निश्चित तौर पर भविश्य के औप्स के लिये मील का पत्थर साबित होगी।