RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

विधायक सुश्री उसेंडी ने माकड़ी में किया विकासखण्ड स्तरीय संपूर्णता अभियान का शुभारंभ

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार 05 जुलाई 2024/ कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी ने शुक्रवार को माकड़ी में विकासखण्ड स्तरीय संपूर्णता अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण व सामाजिक विकास के आयामों से जुड़े 6 महत्वपूर्ण इन्डीकेटर को आकांक्षी जिला कोंडागांव व विकास खण्ड माकड़ी में तेजी के साथ संतृप्त करने हेतु 4 जुलाई से 30 सितम्बर तक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी के तहत माकड़ी में आज विकासखण्ड स्तरीय संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 30 सितम्बर 2024 तक चलेगा। इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की उचित देखभाल और पर्याप्त पोषण आहार की उपलब्धता, सभी बच्चों का टीकाकरण, मिट्टी का स्वास्थ्य परीक्षण, बच्चों की शिक्षा और महिलाओं को आर्थिक रुप से सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, सामर्थ्य व समृद्ध भारत के निर्माण हेतु नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिलों के तहत चयनित देश के आकांक्षी जिलों व आकांक्षी ब्लाकों में विकास के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु यह अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सभी को मिल-जुलकर कार्य करने की अपील की।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  अविनाश भोई ने कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत आकांक्षी ब्लाक माकड़ी को जिन 6 इन्डीकेटर्स पर संतृप्त किया जाना है, उसमें प्रमुख रूप से गर्भवती महिलाओं पर समय पर प्रसव जांच के पूर्व देखभाल एवं गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषाहार की उपलब्धता, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया जाये और प्रत्येक व्यक्ति की मधुमेव व उच्च रक्तचाप की नियमित जॉच, लाभार्थियों को मृदा परीक्षण कार्ड का वितरण एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रिवाल्विंग फण्ड के माध्यम से आजीविकामूलक कार्यों को गति प्रदान करना, स्कूली बच्चों को निशुल्क किताबें और स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना शामिल है।


इस अवसर पर विधायक सुश्री उसेंडी द्वारा संपूर्णता अभियान प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया।
इसके साथ ही यहां रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं पोषण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उत्कृष्ट सदस्यों को सम्मानित किया गया। सभी विभागों द्वारा संपूर्णता अभियान से संबंधित सभी संकेतकों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर विधायक सुश्री लता उसेंडी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई नीति आयोग की यंग प्रोफेशनल नुपूर गोहरी जनपंद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र धुरडे, पीएमयू अभियन रात्रे, आकांक्षी विकासखण्ड फैलो धनेश्वर देवांगन सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!