दिनांक 26 जुलाई 2024 को कुरसाम रमेश पिता नारायण ग्राम रायगुड़ा पंचायत अंगमपल्ली राशन सामग्री लेकर पेगडापल्ली से वापस अपने घर जा रहा था इस दौरान चिंता नाला के बहाव में डूब जाने से मृत्यु होने से शव को पोस्टमार्टम के लिए नदी के इस पार लाने के लिए बोट की मांग एसडीएम भोपालपटनम एवम तहसीलदार भोपालपटनम द्वारा किए जाने पर बाढ़ बचाव दल को मौके पर रवाना किया, जहा डूबे व्यक्ति के शव को नदी पार कराकर पुलिस को सुपुर्द किया गया।
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram