सत्यानंद यादव
कोंडागांव (माखडी) बस्तर के माटी समाचार मामले का संप्ति विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से.) कोंडागांव के दिशा निर्देश एवं अत्तिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डाण्डे के मार्ग दर्शन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव रूपेश कुमार के पर्यवेक्षण अपराधों की नियंत्रण करने के उद्देश्य से थाना में कल दिनांक 26.07.2024 को मुखबीर के सूचना पर ग्राम तमरावण्ड में रेड कार्यवाही किया गया रेड कार्यवाही में 03 व्यक्ति जिनका नाम पूछने पर 1. दुर्जन विश्वकर्मा पिता जुगधर विश्वकर्मा उम्र 42 वर्ष, जाति लोहार साकिन मुलमुला जामपारा थाना कोतवाली जिला कोण्डागांव 2. लखेश्वर मरकाम पिता गुंजुराम मरकाम उम्र 26 वर्ष, जाति पारधी साकिन मुलमुला जामपारा थाना कोतवाली कोण्डागांव जिला कोण्डागांव। 3. राजू विश्वकर्मा पिता जुगधर विश्वकर्मा उन्न 34 वर्ष जाति लोहार साकिन गुलमुला जामपारा थाना कोतवाली कोण्डागांव जिला कोण्डागांव के कब्जे से 03 भैसी, 09 नग भैसा, 13 नग बैल मिला पूछताछ करने पर बताये कि आसपास के गाँव से कृषि हेतु किसानों से जानवर खरीदते है और उडिसा बार्डर में अन्य कोचिंया को कटनी (मांस) के लिए बेचा जाता है बताने पर विधिवत् आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र0 45/24 धारा छ०ग० कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 06, 10 एवं पशुओं के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम 1960 कायम कर विवेचना में लिया गया है सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया जाता है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक सुशील पटेल, सउनि राकेश भोयर, सउनि गिरीश कतलम, प्रधान आरक्षक राकेश जुर्री, प्रधान आरक्षक सहदेव कुजांम आरक्षक गंगा मरकाम, केमेन्द्र उईके एवं एम.टी.आर. मनेश मण्डावी का सराहनीय योगदान रहा।