RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

संकुल केंद्र किबई बालेगा मे पालक शिक्षक मेगा बैठक का हुआ आयोजन,2020 के नई शिक्षा नीति के बारे में दी गई जानकारी

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार दिनांक 6/08/2024दिन मंगलवार को राज्य शासन के निर्देशानुसार संकुल केंद्र किबई बालेंगा जिला कोंडागांव मे पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या मे पालक गण व जनप्रतिनिधि शामिल हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन व विकास समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष कुंवर सिंह ठाकुर व विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप मे उप सरपंच गोकुल सेठिया ग्राम पटेल मोहन सेठिया सांसद प्रतिनिधि जगनाथ मानिकपुरी ग्राम पुजारी धरम कतलाम शाला प्रबंधन व विकास समिति उपाध्यक्ष सुरेन्द्र देवांगन बनजुगानी सरपंच दुकारू कोर्राम विधायक प्रतिनिधि ऋषभ देवांगन वरिष्ठ नागरिक गोकुल देवांगन किशोर नाग मानसिंग एवं सभी प्रा शा मा शा के शाला प्रबंधन व शाला विकास समिति के अध्यक्ष सचिव शामिल रहे वही कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ सरस्वती के छायाचित्र पर आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात् संस्था के प्राचार्य उमेश मंडावी ने बैठक के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए अपनी बात रखी साथ ही नई शिक्षा नीति 2020 के महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर सारगर्भित व्याख्यान दिया. संकुल समन्वयक सुकमन नेताम ने भी नई शिक्षा नीति के द्वारा होने वाले बदलाव को विस्तार से पालको को समझाया। एंव विभिन्न तय किये गये एजेंडों पर पालको व जनप्रतिनिधियों से चर्चा की गईं जिसमे शत प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र का ना बनना शाला त्यागी बच्चो को स्कुल भेजना बच्चो की नियमित उपस्थिति मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता न्योता भोजन बालिका शिक्षा बच्चो के स्वास्थ्य व स्वच्छता पर चर्चा की गईं साथ ही शाला भवन की स्तिथि शालाओं मे पेयजल व शौचालय की स्तिथि बच्चो की शैक्षणिक गुणवत्ता आदि पर विस्तार से चर्चा हुई उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने बिचार रखे और पालको से बच्चो को नियमित शाला भेजनें व गुणवत्ता पर नज़र रखने की सलाह दी संस्था के प्राचार्य द्वारा शाला प्रबंधन व विकास समिति के सभी नए नियुक्त सदस्यों को श्रीफल शाल पेन डायरी देकर सम्मानित किया गया अंत मे सभी पालको को न्योता भोजन कराया गया । इस मेगा पालक/ शिक्षक बैठक में मुख्य रूप से गंगा मरकाम, बृजलाल कोर्राम, चंद्रशेखर ठाकुर, मनसू राम मंडावी, गौतम राम मांझी, बिरस राम यादव, जयलाल मरकाम, गंगा राम नेताम, शोभित सांमल, किसनलाल, सोरी,सुश्री अर्पिता साहू, श्रीमती प्रीति गोस्वामी, श्रीमती ऋतु कोर्राम व जनप्रतिनिधि पालक व शिक्षक गण मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!