RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

प्रधानमंत्री के आव्हान पर स्वच्छता ही सेवा 2024.17 सितंबर से होगी शुरू CMO ने अभियान में जुड़ने लोगो से की अपील

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत स्वच्छता अभियान पूरे देश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इसी कड़ी में कोंडागांव नगर पालिका भी इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। जिसे लेकर सोमवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे ने सभी नागरिकों से इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्वछता हमारा कर्तव्य है और हमें सभी को मिलकर शहर को स्वच्छ बनाना है। उन्होंने बताया कि कोंडागांव में 17 सितंबर दिन मंगलवार से स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत हो रही है। इस अभियान का उद्देश्य शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। वही अभियान की शुरुआत ऑडिटोरियम के पास स्थित स्विमिंग पूल से की जाएगी यहां स्वच्छता की शपथ ली जाएगी और एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया जाएगा। इसके बाद स्वच्छता रैली निकाली जाएगी और श्रमदान भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक लगातार प्रत्येक दिवस अलग-अलग गतिविधियों के साथ संचालित किया जाएगा। आपको बता दें दिल्ली में आयोजित इंडियन स्वच्छता लीग 2022 में बस्तर संभाग में एकमात्र निकाय कोंडागांव को स्वच्छ शहर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे ने नगर वासियों से अनुरोध किया है कि अपने घरों का कचरा खुले में ना फेंके, सफाई दीदियों को गीला और सूखा कचरा पृथक से दें। प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग न करें, तथा पेयजल को व्यर्थ ना बहने दें। इसके साथ ही डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का नियमित भुगतान भी करें।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!