RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी ने किया सामुदायिक भवन और बाउंड्री वॉल निर्माण का भूमि पूजन

सत्यानंद यादव

कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी ने आज कोपाबेड़ा वार्ड में विकास कार्यों के तहत सामुदायिक भवन और बाउंड्री वॉल निर्माण का भूमि पूजन किया। कोपाबेड़ा में 10 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। इसके अलावा, पोल्टू चौधरी के घर के पास स्थित कृष्ण मंदिर परिसर में भी सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया।

नगर में खेल सुविधाओं के विकास के उद्देश्य से डीएनके मैदान में 5 लाख रुपए की लागत से बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए भी भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। यह बाउंड्री वॉल खेल गतिविधियों के लिए सुरक्षित वातावरण प्रदान करेगी और मैदान के संरक्षण में मददगार साबित होगी।

इस अवसर पर विधायक लता उसेंडी ने कहा, सामुदायिक भवन और खेल मैदान का विकास क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। इन विकास कार्यों से न केवल स्थानीय लोगों को सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए भी बेहतर जगह उपलब्ध होगी।

समारोह में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

भूमि पूजन के इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा, पार्षद अंकुश जैन, संतोष पात्रे और भाजपा के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने इन विकास कार्यों का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र की तरक्की के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!