सत्यानंद यादव
कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार, 23 अक्टूबर कोण्डागांव जिले के ग्राम पंचायत बायनार में आज सिरहा-गुनिया सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करना था। कलेक्टर के निर्देशन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया।
सम्मेलन में सेक्टर के सभी सिरहा-गुनिया ने हिस्सा लिया, जहां गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की देखभाल के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर ने गर्भवती महिलाओं के शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके तहत सिरहा-गुनिया को निर्देश दिया गया कि वे गर्भवती महिलाओं को घर पर उपचार के लिए न रोकें और समय पर अस्पताल पहुंचाने में सहयोग करें।
कोंडागांव के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरेंद्र बघेल और तहसीलदार मनोज रावटे ने भी सिरहा-गुनिया को गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव के लिए अस्पताल भेजने के निर्देश दिए। साथ ही, अन्य मरीजों को भी समय पर चिकित्सा सुविधा दिलाने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान मितानिन कार्यकर्ताओं ने नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाई, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति सजग किया गया। इसके अलावा, सिरहा-गुनिया और पुजारियों को सम्मानस्वरूप नारियल और गमछा भेंट किया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में डॉ. पवन गौतम, श्रीमती सुनीता सरकार, नीरज सोरी, जयसिंह नेताम, पिलाराम पांडे, सुरबाला बिश्वास, ओ.पी. नेताम, महेंद्र पोयाम और बलिहार कोलियारा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी, मितानिन और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।