घनश्याम यादव
बीजापुर बस्तर के माटी समाचार ज्ञात हो कि, पीड़ित पत्रकार श्री सदानंद भैरोजी ने आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव सतीश मंडावी जी को बताया कि, ग्रामीणों के सूचना के बात रिपोर्टिंग कवरेज़ करने मैं ग्राउंड लेवल रिपोर्टिंग करता हूं, मै उनके कर्मचारी से मिलकर आया, उस दौरान , पटनाम रेंजर विनोद तिवारी मुझे अश्लील भद्दी गालियाँ दी. वन विभाग की नाकामी सामने लाने वाले चौथे स्तंभ पत्रकारों को फॉरेस्ट के अधिकारी अपमानित. कर रहें हैं,
आम आदमी पार्टी के जिला सचिव सतीश मंडावी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि,बीजापुर- वन विभाग की नाकामी को सामने पत्रकारों द्वारा लाने से फॉरेस्ट कर्मचारियों, अधिकारियों को चुभने लगा है। अपनी नाकामी को छुपाने की मंशा पर पानी फिरता देख अब अधिकारी बौखला गए है बौखलाहट में कवरेज करने गए पत्रकार को उल्टी सीधी गाली गलौज दे रहे हैं। मंडावी ने बताया कि पत्रकार श्री सद्दानंद भैरोजी जी , ग्रामीणों के शिकायत पर ग्राउंड लेवल पर जाकर खबर रिपोर्टिंग करते हैं, जनहित मुद्दा शासन और प्रशासन तक अपनी बात रखते हैं, जिससे भोपाल पटनम रेंजर विनोद तिवारी अपनी गलती छुपाने के लिए , लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के पत्रकार साथियों को गाली गलौज कर, अपनी नाकामी छुपाने व भ्रष्टाचार को अंजाम देने के लिए लोकल पत्रकारों को उल्टी सीधी गाली गलौज दे रहे हैं, यह केवल पत्रकारों को ही नहीं, बल्कि फॉरेस्ट कर्मचारियों को गाली गलौज देते हैं, जिसका शिकायत पूर्व में आम आदमी पार्टी को भी , उनके कर्मचारियों द्वारा दिया गया था।
आम आदमी पार्टी जिला ईकाई मांग करती है कि, ऐसे अधिकारी पटनम रेंजर विनोद तिवारी को बर्खास्त किया जाये, और पत्रकार सदानंद भैरोजी को न्याय मिले, आम आदमी पार्टी जनता के हित के लिए कार्य करती है, जनता के साथ साथ हर पीड़ित व्यक्ति के सुख दुःख में खड़े रहेगी, और हर पत्रकारों के साथ भी खड़ी है, वही आगे मंडावी शासन प्रशासन से पूछना चाहते हैं कि, पत्रकार कानून व्यवस्था कहां हैं?
यदि कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में
पीड़ित पत्रकारो के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करेगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।।