तारलागुड़ा में हो रहे अवैध रेत उत्खनन, अवैध रेत भंडारण और छत्तीसगढ़ से तेलंगाना में कर रहे अवैध रेत परिवहन को रोकने भाजपा नेताओं ने खोला मोर्चा
तेलंगाना के रेत माफियाओं ने बिना अनुमति के कई एकड़ों में सागौन और हल्दू जैसे बेशकीमती पेड़ों की कटाई कर रेत भंडारण के लिए मैदान और सड़क बना दिया
घनश्याम यादव
बीजापुर बस्तर के माटी समाचार जिले के तारलागुडा में अवैध रेत उत्खनन की खबरें लगातार सामने आते देख गुरुवार को जिले के भाजपा नेताओं ने तारालागुडा रेत उत्खनन क्षेत्र का दौरा कर अवैध रूप से रेत भंडारण और रेत भंडारण के लिए बने सड़क, अवैध रेत उत्खनन और रेत को तेलंगाना के लिए हो रहे अवैध परिवहन को रोकने और अवैध रूप से सैकड़ों बेशकीमती इमारती पेड़ों की कटाई करने को लेकर प्रदेश के वनमंत्री और बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री माननीय श्री केदार कश्यप जी और बस्तर के सांसद माननीय श्री महेश कश्यप जी से मुलाकात कर इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग करने की बात भाजपा नेताओं ने कही है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि पहले से ही तारलागुडा में विधिवत रूप से एक रेत खदान चालू है उसके बावजूद दूसरा रेत खदान क्यों चालू किया जा रहा है यह समझ से परे है, इस रेत खदान को चालूकरने के लिए लगभग पांच किलो मीटर सड़क बनाने के लिए और रेत भंडारण हेतु ग्राउंड बनाने के लिए सरकारी जमीन के सैकड़ों बेशकीमती इमारती पेड़ों की कटाई की गई और अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, और न कोई जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में संज्ञान ले रहा है, सरपंच सचिव, राजस्व, खनिज व वनविभाग के सांठगांठ से तेलंगाना रेत माफियाओं को सहयोग मिल रहा है, भाजपा नेताओं ने यह भी कहा कि इससे हमारे पर्यावरण को भी नुक़सान हो रहा है, इसलिए तारलागुडा में हो रहे अवैध रेत उत्खनन को तत्काल रोका जाना चाहिए, और इस मामले में जो भी लोग शामिल हैं उन पर कार्यवाही होनी चाहिए। इस दौरान भोपालपटनम पूर्व मंडल अध्यक्ष और किसान मोर्चा के प्रदेश सदस्य नीलम गनपत राव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि और वरिष्ठ भाजपा नेता. श्रीनिवास रेड्डी, भोपालपटनम एसटी मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश यालम और भाजपा कार्यकर्ता बिछमैया कोरम जी विवेक तोकल आदि शामिल थे।
बीजापुर के प्रभारी एवं वनमंत्री केदार कश्यप और बस्तर सांसद महेश कश्यप जी को शिकायत करने की हो रही तैयारी
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision