RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’,स्कॉउट गाइड राज्य मुख्यालय में जिला प्रभारियों को दी गयी मीडिया ट्रेनिंग

अजीत यादव

रायपुर बस्तर के माटी समाचार भारत स्कॉउटस एवम गाइडस छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित राज्य मुख्यालय ने शनिवार को एक अनूठी पहल की। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के 24 वर्ष के इतिहास में पहली अपने स्कॉउटस और गाइडस को पत्रकारिता की विभिन्न विधाओं से परिचित करवाया गया। ये पहला अवसर था, जब प्रदेश के 33 जिलों के जिला प्रभारियों को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व न्यू मीडिया में काम करने के गुर सिखाए गए।

मीडिया कार्यशाला का उद्घाटन कुशाभाऊ ठाकरे राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति बलदेव भाई शर्मा ने किया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग की शुरुआत से अब तक इसका उद्देश्य सार्थक रहा है। उन्होंने कई उदाहरण देते हुए पत्रकारिता की महत्ता को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि इस भागदौड़ भरे जीवन में हमारे अच्छे कार्य लोगों तक पहुंचे, यही इस मीडिया कार्यशाला की सार्थकता है। उदघाटन सत्र की अध्यक्षता भारत स्कॉउटस एवम गाइडस छत्तीसगढ़ के मुख्य राज्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव ने की। डॉ यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि हम ब्लॉक लेवल तक स्काउटिंग के कार्य व गतिविधियां कर रहे हैं। हम सेवाकार्यों के साथ-साथ बच्चों को संस्कार देने का कार्य भी करते हैं।स्काउट व गाइड के जरिये बच्चों का व्यक्तित्व विकास भी करते हैं। ऐसे बच्चे जो स्काउटिंग में नहीं है या जिनके अभिभावक स्काउटिंग के लाभ नहीं जान पाए हैं, उनतक यह बात पहुंचे। इस हेतु यह कार्यशाला मील का पत्थर साबित होगी। डॉ यादव ने कहा कि इससे अन्य बच्चे भी स्काउट व गाइड की तरफ आकर्षित होंगे। आपको बता दें कि डॉ सोमनाथ यादव की पहल पर ही ये कार्यशाला आयोजित की गई।

मीडिया कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार मनोज सिंह बघेल ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की कार्यप्रणाली समझाई। उन्होंने न्यूज़ चैनल्स में वीडियो व बाइट की महत्ता पर भी प्रकाश डाला।  बघेल ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में स्क्रिप्ट छोटी होती है, लेकिन अच्छे विसुअल्स पर जोर दिया जाता है। प्रिंट मीडिया की बारीकियां वरिष्ठ पत्रकार विशाल यादव ने समझाई। उन्होंने कहा कि समाचार का शीर्षक आकर्षक होना चाहिए। प्रिंट में फ़ोटो भी महत्वपूर्ण होता है। वरिष्ठ पत्रकार प्रियंका कौशल ने न्यू मीडिया के बारे बताया। डिजिटल प्लेटफार्म की कार्यप्रणाली समझाई। साथ ही सोशल मीडिया की प्रासंगिकता पर भी प्रकाश डाला।

स्काउट्स व गाइड्स राज्य मुख्यालय के बूढ़ा तालाब स्थित दफ़्तर में प्रदेश के प्रत्येक जिले से आये हुए 33 जिला प्रभारियों ने भाग लिया। ये पहला मौका था, जब स्काउट्स ने विज्ञप्ति लिखना और वीडियो शूट करने की प्रक्रिया सीखी। कार्यशाला के बाद स्काउट व गाइड के राज्य सचिव आकाश सोनी ने आभार माना। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव श्रीमती शिवानी गणवीर ने की ने किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!