सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार दिनांक 4 दिसंबर को डी. एन. के. मैदान में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा के निर्देशन में और जिलाध्यक्ष सूरज यादव के मार्गदर्शन में निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे युवक एवं युवतियों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर नौसेना दिवस मनाया गया और नौ सेना दिवस अमर रहें के नारे लगाए गए l बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा ने युवाओं को बताया कि भारतीय सेना में नेवी की बड़ी अहम भूमिका है। 1971 में भारतीय नौसेना ने ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ के जरिए पाकिस्तानी नेवी के कराची मुख्यालय को निशाना बनाकर उसे नेस्तनाबूद कर दिया था l यह हमला इतना जबरदस्त था कि वहां 7 दिनों तक आग जलती रही थी। भारत के इस हमले से पाकिस्तान पस्त हो गया था। भारतीय नेवी के इसी पराक्रम को याद करने के लिए प्रतिवर्ष 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस मनाया जाता है। जिलाध्यक्ष सूरज यादव ने नौसैन्य कर्मियों और उनके परिवारों को नौसेना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय नौसेना निडरता के साथ हमारे तटों की रक्षा करती है और जरूरत पड़ने पर मानवीय सहयोग भी प्रदान करती है। नौसेना दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारीयों ने भारतीय जल सेना से सेवानिवृत पूर्व सैनिक उत्पल बोस के घर पहुंच कर उन्हें शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया और नौसेना दिवस की बधाई दी l इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, सचिव उमेश साहू, उपाध्यक्ष अजनेर लकड़ा, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, पूर्व सैनिक ढालेश साहू, सेवारत सैनिक श्रीकांत तिवारी और निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे 250 युवक एवं युवतियाँ उपस्थित रहे l