RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

बस्तर संभाग के हर क्षेत्र में बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी करने की मांग को ले कर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले बस्तर सांसद महेश कश्यप,केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले बस्तर सांसद महेश कश्यप

सुनील कुमार

जगदलपुर बस्तर के माटी समाचार:- बस्तर सांसद महेश कश्यप ने आज दिल्ली में केंद्रीय संचार मंत्री व पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है।
बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से मिलकर बस्तर के अनेको विषयो से उन्हें अवगत कराया हैं। लगातार बस्तर सांसद ने बस्तर के अनेको मुद्दों को दिल्ली तक पहुँचाकर उस मुद्दे पर कार्य करने हेतु केंद्र सरकार को आग्रह किया है। जिस पर लगातार केंद्र की सरकार इस ओर कार्य करती नजर आ रही है।

सांसद कश्यप ने मंत्री सिंधिया से बस्तर संभाग के सुदूर क्षेत्र बीजापुर,सुकमा,नारायणपुर, दन्तेवाड़ा जिलों में चली आ रही मोबाईल नेटवर्क की समस्या से उन्हें अवगत कराया है।

बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को इस दौरान ज्ञापन सौपकर शीघ्र ही इन सभी जनहित समस्याओं का निराकरण करने हेतु आग्रह किया है।

बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री को सौपे पत्र में निम्न माँगो का उल्लेख किया है:-

  1. छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा क्षेत्र देश के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र है । क्षेत्र में पूर्व एक ही जिला बस्तर था लेकिन अब दतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नरायणपुर एवं
    बीजापुर जिलों का निर्माण किया गया है । इन जिलों के डाकघर का उन्नयन कर स्टाफ
    एवं सुविधाओं का विस्तार किया जावे।
  2. डाक विभाग में की जा रही भर्तियों में स्थानीय लोगों की एवं स्थानीय जनजातियों की
    अनदेखी की जा रही है। , अन्य राज्य के लोगों का चयन बस्तर संभाग में किया जा रहा है, देखने में आया है कि नियुक्ति के कुछ समय बाद ही यह अपना स्थानानंरण करा लेते हैं। भर्तियों में स्थानीय लोगों को प्रथमिकता प्रदान की जावे।
  3. नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर , सुकमा, नारायणपुर ,दंतेवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा मोबाईल नेटवर्क की समस्या है । इन जिले के ग्रामों को मोबाईल कनेक्टविटी से जोड़ने के लिए मोबाईल टावरों की स्वीकृति प्रदान करने का कष्ट करें ।

बस्तर सांसद के माँगो को पुरा करने का आश्वासन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!