RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

नक्सली विरोध अभियान के तहत मुख्य धारा में जुड़ रहे नक्सली

सत्यानंद यादव

कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर सुन्दरराज पी. (भा.पु.से.), विनोद तुकाराम काम्बले, पुलिस उप महानिरीक्षक उत्तर बस्तर रेंज कांकेर के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाँय अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में एवं  रूपेश कुमार डाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) कोण्डागांव, कौशलेन्द्र पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव, के कुशल मार्गदर्शन में तथा भूपत धनेश्री पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल व सतीश भार्गव, उप पुलिस अधीक्षक (ऑप्स), एवं लक्ष्मण सिंह पोटाई, उप पुलिस अधीक्षक (डीआरजी/वस्तर फाईटर्स) के पर्यवेक्षण में इस इकाई अन्तर्गत लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जा रहे हैं एवं समय-समय पर सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल प्रभावित ग्रामों में सिविक एक्शन कार्यक्रम चलाये जा कर शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रदाय सुविधाएँ व लाभ की जानकारी बैनर/पोस्ट/पाम्पलेट आदि के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप नक्सलियों द्वारा स्वयं आगे बढ़ कर शासन के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ लेने हेतु पुलिस अधीक्षक के समक्ष समाज की मुख्यधारा में जुड़कर जीवन यापन करने हेतु आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

इसी तारतम्य में आज दिनांक 16.01.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोण्डागांव में जिला कोण्डागांव, कांकेर, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा व बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय एवं उत्तर बस्तर डिविजन अंतर्गत टेक्निकल टीम एरिया कमेटी कमाण्डर के रूप में कार्यरत् गिंजरू राम उसेण्डी उर्फ कमलदास उत्सेण्डी पिता स्व. सोमनाथ उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम राये चाना आमाबेड़ा, जिला-कांकेर (छ.ग.) के द्वारा आत्मसमर्पण किया। जिसे प्रोत्साहन राशि 25 हजार रूपये प्रदाय किया गया। इसके अतिरिक्त शासन की पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं प्रदाय हेतु वरिष्ठ कार्यालय की ओर पत्र व्यवहार किया गया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

छत्तीसगढ़ ने स्वच्छ पर्यावरण और नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को पाने की दिशा में की है बड़ी पहल : मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय,350 मीट्रिक टन नगरीय ठोस अपशिष्ट एवं 500 मीट्रिक टन अधिशेष बायोमास से बनेगा जैव ईंधन,06 संयंत्रों से प्रतिदिन लगभग 70 मीट्रिक टन कंप्रेस्ड बायोगैस का होगा उत्पादन

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!