अमृत सिंह
रायपुर बस्तर के माटी समाचार 07 अप्रैल 2025। जिला मुख्यालय दुर्ग के मोहन नगर थानांतर्गत 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई दुराचार व हत्या तथा प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार घट रही अपराध की संवेदनशील घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व राज्य की लचर कानून व्यवस्था सहित गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग को लेकर दिनांक 8 अप्रैल 2025 को प्रदेश के समस्त जिला एवं शहर मुख्यालयों में प्रदेश के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया है।