सत्यानंद यादव
कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार, 06 मई 2025/ कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने सोमवार को केशकाल विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम खाले मुरवेण्ड के उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी कक्षों का अवलोकन करते हुए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और वहां बाउंड्रीवॉल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें।
कलेक्टर ने जामगांव में बन रहे विद्युत उपकेन्द्र के कार्यों का निरीक्षण किया और मशीनरी बढ़ाते हुए कार्य में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने केशकाल में बन रहे बायपास मार्ग का भी निरीक्षण करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग के अधिकारियों से निर्माण कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, एस डी एम केशकाल अंकित चौहान सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।