घनश्याम यादव
बीजापुर बस्तर के माटी
16/06/2023
भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम अंबेली और कोतरापाल के ग्रामीणों को लम्बे अरसे बाद वनाधिकार पट्टा मिला है। शुक्रवार को बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने अंबेली और कोतरापाल के ग्रामीणों को वनअधिकार पट्टा वितरण किया है। ग्रामीणों को ज़मीन का पट्टा मिलने से अब वे शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। ग्रामीण लम्बे अरसे से ज़मीनों के पट्टे की माँग कर रहे थे। विधायक विक्रम मंडावी के हाथों वनअधिकार पट्टा मिलने से ग्रामीण खुश है और ग्रामीणों ने विधायक विक्रम मंडावी का आभार जताया है। विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सोच के अनुरूप नियमानुसार वनभूमि पर काबिज ग्रामीणों को वनअधिकार पट्टों का वितरण किया जा रहा है आने वाले दिनों में और भी पट्टे वितरण किया जाएगा। इस दौरान ज़िला पंचायत सदस्य सोमारु राम कश्यप, पार्वती कश्यप, नगर पंचायत अध्यक्ष सुखमती माँझी, जनपद अध्यक्ष दशरथ कुंजाम, सहदेव नेगी, भैरमगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लच्छु राम मौर्य, सुखदेव नाग, भावेश कोरसा, राजू पल्लो, सुधो मंडावी, माराराम कुडियम और सायबो लेकाम के अलावा आला अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे।
लम्बे अरसे बाद अंबेली और कोतरापाल के ग्रामीणों को विधायक विक्रम मंडावी के हाथों मिला वनाधिकार पट्टा
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision