RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

शिवी डेवलपमेंट सोसाइटी नारायणपुर का अपने कार्यों एवं उद्देश्यों को लेकर बैठक संपन्न



महिलाओं के समस्या एवं अधिकारों के विषय में किया जागरूक

दिनेश कुमार रजक
नारायणपुर बस्तर के माटी – शिवी डेवलपमेंट सोसाइटी के द्वारा नारायणपुर जिले के आश्रित ग्राम ब्रेहबेड़ा व गढ़बेंगाल के ग्रामीण महिलाओ के साथ बैठक की गई जिसमे शिवि डेवलपमेंट सोसाइटी की प्रोग्राम मैनेजर द्वारा, शिवी संस्था के कार्यों और उद्देश्यों को लेकर चर्चा किया गया। शिवी डेवलपमेंट सोसाइटी बस्तर संभाग में पिछले 11 सालो से महिला सशक्तिकरण, महिला क्षमता वर्धन, महिला मानव प्रतिरकक्षक,आजीविका मिशन ,शिक्षा, समूह बचत, घरेलू हिंसा के मुद्दो पर कार्य कर रही है। शिवी संस्था की सलाहकार द्वारा बस्तर की महिलाओ की वर्तमान स्थिति क्या है, और महिलाओ को किन किन समस्याओं से सामना करना पड़ता है। और अपने आप को किस तरीके से समस्याओं से बाहर निकाल पाती है। महिलाओ के अधिकार संबंधी चर्चा किया गया। साथ ही महिलाओ के टीकाकरण, गर्भवती महिलाओ के पोषण, स्वस्थ, स्वच्छता, शिशुवती महिलाओं में अनीमिया की कमी, साथ ही महिलाओ के मासिक धर्म संबंधी खुली चर्चा कर, माहवारी के प्रति महिलाओ के धारणा,

अंधविश्वास संबंधी ग्रामीण महिलाओ को माहवारी स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वस्थ, साफ सफाई, सेनेटरी नैपकिन का उपयोग, कपड़े से होने वाले नुकसान एवं बीमारियों पर, साथ ही पोषण,चिकित्सकीय जांच कराने की सलाह दी गई। साथ ही महिलाओ को सरकार से मिलने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए लाभ लेने की सलाह दी गई। साथ ही साथ सखी वन स्टॉप सेंटर 181 की जानकारी दी गई। साथ ही महिलाओ को सखी में मिलने वाले सुविधाओ के बारे में जानकारी दी गई। घरेलू हिंसा, मार पीट, शारीरिक मानसिक आर्थिक प्रताड़ना, दहेज, मेंटल हेल्थ, ट्रोलिंग, प्रताड़ना, टोनही प्रताड़ना, समानता, लिंग भेद, जाति भेद, प्रेम प्रसंग, नशा,संबंधी समस्त जानकारी दी गई। महिलाओ से संबंधी किसी भी प्रकार से संबंधित समस्या होने पर शिवी संस्था के कार्यकर्ता को मदद के लिए संपर्क करने को कहा गया। इस कार्यक्रम में शिवि डेवलपमेंट सोसाइटी दिल्ली से प्रोग्राम मैनेजर शेख सफ़ीना, शिवी सलाहकार शानिया ताहिर प्रोग्राम कॉर्डिनेटर भामिनी साहू, फेलो नारायणपुर गीतांजलि ठाकुर पी.आर.पी. चंद्रिका मानिकपुरी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीना देवनाथ, स्व सहायता समूह की अध्यक्ष संगीता मंडल, संगीता नेताम व सदस्य एवं ग्रामीण महिलाएं इस बैठक में उपस्थित रही।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!