सत्यानंद यादव
*कोंडागांव बस्तर के माटी , 30 अक्टूबर 2023*/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दीपक सोनी द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 यथा संशोधित 1996 के प्रावधानों एवं आयोग की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 के तहत विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु प्रथम चरण के नियत मतदान तिथि 07 नवम्बर 2023 के लिए कोंडागांव जिले के अंतर्गत सभी विदेशी मदिरा दुकानें एफएल 1 (घघ) एवं देशी मदिरा दुकानें सीएस 2 (घघ), सीएस 2 ( घघ – कम्पोजिट), एफएल 3 होटल बार, एफएल 7 सैनिक केन्टिन एवं मद्य भण्डागार तथा भांग-भागघोटा को मतदान समाप्ति के नियत समय के 48 घन्टे पूर्व की अवधि अर्थात 05 नवम्बर 2023 को सांयकाल 3 बजे से 07 नवम्बर 2023 को मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
इस अवधि में कोंडागांव जिले के समस्त विदेशी मदिरा दुकानें एफएल 1 (घघ) एवं देशी मदिरा दुकानें सीएस 2 (घघ), सीएस 2 (घघ- कम्पोजिट), एफएल 3 होटल-बार, एफएल 7 सैनिक कैंटीन एवं मद्य भण्डागार, भांग-भागघोटा में विक्रय, परोसना, परिवहन एवं धारण करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस आदेश का कड़ाई से परिपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश सभी सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए हैं।
मतदान दिवस हेतु मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व से मदिरा दुकानें एवं होटल-बार रहेंगी बन्द
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
राधा कृष्ण मंदिर में चोरी वाले मामले में पुलिस को मिली सफलता
February 4, 2025
मतदाताओं को जागरूक करने चलाया जा रहा जागो बोटर अभियान
February 3, 2025
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision