सत्यानंद यादव
कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार , 03 फरवरी 2024/ नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2025 अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में जिले के नगरीय निकायों में स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए जागव बोटर कार्यक्रम के तहत व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज कोंडागांव के एनसीसी ग्राउंड में मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया गया।
इस दौरान मतदाताओं को एक ही ईव्हीएम से अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि नगरीय निकायों में आगामी 11 फरवरी को अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए मतदान होगा। मतदान का समय सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक निर्धारित है।