RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के प्रतिनिधिमण्डल ने जिले का किया दौरा,टाटामारी के प्राकृतिक सौंदर्य का लिया आनंद, बेलमेटल निर्माण की बारीकियों को जाना

सत्यानंद यादव

कोण्डागांव बस्तर के माटी समाचार, 05 फरवरी 2025/ बस्तर प्रवास पर आए राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय (एनडीसी), केंद्रीय रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के 18 सदस्यीय अधिकारियों के दल ने मंगलवार को कोंडागांव जिले में एक दिवसीय प्रावास के दौरान टाटामारी और शिल्पनगरी का भ्रमण किया। इस दल का स्वागत केशकाल नगर स्थित टाटामारी में किया गया। वहां उन्होंने टाटामारी के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया और इस दौरान टाटामारी की सुंदरता से प्रभावित होकर टाटामारी की व्यू पॉइंट पर इस यात्रा को कैमरे में कैद कर अधिकारियों ने टाटामारी की खुबसुरतवादियों की सराहना की। साथ ही स्थानीय स्वसहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात कर उनके द्वारा किए जा रहे आजीविका संबंधी कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी लिया, खासकर समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गए अरसा रोटी की सभी अधिकारियों ने तारीफ़ की, जिससे समूह की महिलाओं का मनोबल बढ़ा।

शिल्प नगरी का किया भ्रमण

राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सामरिक अध्ययन भ्रमण 2025 के अंतर्गत वरिष्ठ रक्षा अधिकारी संदीप एस. संधू के नेतृत्व में पहुंचे इस दल का जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में कलेक्टर कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार ने हार्दिक स्वागत किया। इसके बाद उन्हें कोंडागांव को सांस्कृतिक पहचान दिलाने वाली शिल्प नगरी का भ्रमण कराया गया, जहां कलेक्टर ने बेलमेटल से बनी बस्तर की कलाकृतियों के बारे में जानकारी दी। सभी प्रतिनिधि इन कलाकृतियों को देखकर अत्यधिक प्रभावित हुए और उनकी सराहना की। इसके बाद उन्हें बेलमेटल निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी भी दी गई, साथ ही बस्तर प्रवास के दौरान कोंडागांव के यात्रा को स्मरणीय बनाने के लिए दल के सभी अधिकारियों को बेलमेटल पर आधारित कॉफी टेबल बुक की प्रति भी भेंट की गई।

इस दौरान डीएफओ एन. गुरूनाथन, जिला पंचायत के सीईओ  अविनाश भोई, एडीएम डीआर ठाकुर, एसडीएम अजय उरांव, डिप्टी कलेक्टर सुश्री निकिता मरकाम, एसडीएम केशकाल  अंकित चौहान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे और वार्ड प्रत्याशियों के लिये किया चुनाव प्रचार,कांग्रेस के महापौर दीप्ति दुबे, वार्ड प्रत्याशियों को प्रचंड मतो से विजयी बनाये

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!