RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

ग्राम पंचायत हिंड़ाडीह मे मनाया गया मितानिन दिवस

बिलासपुर बस्तर के माटी समाचार/कार्यालय ग्राम पंचायत हिंड़ाडीह मे मितानिन सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र मे दीपप्रज्वलित माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि श्रीमती गौरी यादव जनपद सदस्य व श्री जितेन्द्र लास्कर सरपंच के शुभारंभ किया गया और मितानिनो का सेवा भावना के साथ स्वास्थ्य विभाग के साथ पंचायत के कार्य में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं करते हुए मितानिन दिवस की बधाई दी मुख्य अतिथि गौरी यादव के द्वारा मितानिनो के कार्य के कारण ही ग्राम में शिशु मृत्यु व माता मृत्यु कमी आयी है मितानिन संस्थागत प्रसव टी.बी.कुष्ठ मोतियाबिंद खतरे वाले गर्भवती महिलाओं के देखभाल कर रही हैं एवं अपने पारा में 24 घंटे सेवा दे रही हैं मितानिनो की कार्य बहुत ही प्रसंशनीय करते हुए मितानिनो का श्रीफल शाल प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मितानिन चम्पा बंजारे लीला सुनहले गोमती पटेल फूलमनी श्रीवास लक्ष्मीन मानिकपुरी सुनीता उपाध्याय हीरालाल यादव ब्लाक समन्वयक मितानिन कार्यक्रम का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम मे अभिलेश यादव महामंत्री भा.ज.पा.महिला समूह के अध्यक्ष सचिव पंच व ग्रामवासी उपस्थित थे संचालन रामजी बिझवार उपसरपंच आभार प्रदर्शन द्वारिका दास मानिकपुरी कोटवार के द्वारा किया गया

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

संसद में गृह मंत्री अमित शाह की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी पर की गई आपत्तिजनक व तिरस्कारपूर्ण टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस ने निकाली अंबेडकर सम्मान रैली,गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!