सत्यानंद यादव
कोंडागाँव बस्तर के माटी समाचार /कोंडागाँव विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी एवं भाजपा पदाधिकारियों ने बैलेट पेपर द्वारा हुए मतदान के मतपत्रों की सुरक्षा बढ़ाये जाने तथा मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में संधारित किये जाने हेतु आज कलेक्टर एवं मुख्य जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । लता उसेंडी ने बताया की विधान चुनाव 2023 में चुनाव ड्यूटी तथा आवश्यक सेवा में नियुक्त शासकीय कर्मचारियों हेतु बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की गयी थी । इसके अतिरिक्त 80 वर्ष से अधिक एवं विकलांग मतदाताओं हेतु भी बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की विशेष व्यवस्था की गयी थी । बैलेट पेपर से हुए मतदान की इन मत-पत्र पेटियों को प्रत्येक जिला मुख्यालय की ट्रेज़री में संधारित किया गया है । सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि ट्रेज़री में अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही अत्यधिक है जिस कारण इन मतपत्र में हेराफेरी की प्रबल संभावना है । इसके अतिरिक्त कांग्रेस के पक्ष में पूर्वाग्रह से ग्रसित कुछ अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा भी मतपत्रों में अनधिकृत हस्तक्षेप किया जा सकता है । इस स्थिति में इन मतपत्रो की सुरक्षा हेतु सुरक्षाकर्मीयों की संख्या बढ़ाकर तथा सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाकर सुरक्षा बढ़ाए जाने की आवश्यकता है | इसके अतिरिक्त यह आवश्यक है कि इन मतपत्रो को ट्रेज़री के स्थान पर स्ट्रांग रूम में संधारित किया जाए । अतः त्वरित रूप से बैलेट पेपर द्वारा हुए मतपत्रों की सुरक्षा कर्मी की संख्या बढ़ाकर तथा सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाकर सुरक्षा बढ़ाई जाये एवं इन मतपत्रो को ट्रेज़री के स्थान पर स्ट्रांग रूम में संधारित किया जाए । ज्ञापन सौपने के दौरान भाजपा प्रतिनिधिमंडल से भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा सहित मनोज जैन, रौनक दीवान, प्रतोष त्रिपाठी, विक्की रवानी, सोनामणि पोयाम व दिलावर कापड़िया मौजूद रहे ।
भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी ने बैलेट मत पत्र की सुरक्षा बढ़ाये जाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram