RNI NO. CHHHIN /2021 /85302
RNI NO. CHHHIN /2021 /85302

रायपुर की भविष्य की कनेक्टिविटी के लिए ऐतिहासिक कदम, 50 साल की कार्ययोजना का खाका तैयार

अमृत सिंह

रायपुर बस्तर के माटी समाचार मूणत के नेतृत्व में डी आर एम,रायपुर कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक एवं नगर निगम कमिश्नर रायपुर का रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म-7 क्षेत्र का निरीक्षण
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं रायपुर पश्चिम के विधायक *श्री राजेश मूणत* के नेतृत्व में आज रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 7 क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में रेलवे प्रशासन, रायपुर नगर निगम, पुलिस विभाग, कलेक्टर, एसपी, डीआरएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
निरीक्षण के दौरान सभी लोगों ने प्लेटफॉर्म नंबर 7 के तरफ रेलवे द्वारा बनाई जा रही सड़क कार्य को देखा उसके बाद शुक्रवारी बाजार से पहाड़ी चौक तक pwd डिपार्टमेंट जो सड़क चौड़ीकरण करने वाला है उसका भी सभी लोगों ने अवलोकन किया इस दौरान रेलवे और। Pwd के बीच जो सड़क को लेकर मत भिन्नता हो रही थी उस पर दोनों विभागों के अधिकारियों ने विस्तार से चर्चा की तथा एक दूसरे की शंकाओं का समाधान किया।
विधायक श्री मूणत सहित drm श्री दयानन्द कलेक्टर श्री गौरव सिंह निगम आयुक्त श्री विश्वदीप ने भी अपने अपने सुझाव दिए जो नियम विरूद्ध अतिक्रमण किए गए है वह नगर निगम हटाएगा जिसमें मुआवजा देना है उस को तहसीलदार तथा sdm परीक्षण कर कार्यवाही करेंगे।
इस दौरान रायपुर की भविष्य की ट्रैफिक और कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए *सड़क निर्माण ऐसे करने पर चर्चा की है जो अगले 50 वर्षों के लिए सुविधा संपन्न बने इस योजना का उद्देश्य प्लेटफार्म-7 को गुढ़ियारी, रामनगर, कबीरनगर, कोटा सहित रायपुर के प्रमुख इलाकों से सीधे जोड़ना है।
यह कार्ययोजना यात्रियों को आसान और सुगम आवागमन उपलब्ध कराने के साथ-साथ ट्रैफिक की समस्या को भी हल करेगी। साथ ही, रायपुर पश्चिम क्षेत्र और गुढ़ियारी जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में नए विकास के अवसर पैदा होंगे।
*मुख्य विशेषताएं और कार्य:*

  • पहाड़ी चौक से शुक्रवारी बाजार होते हुए प्लेटफार्म-7 तक सड़क चौड़ीकरण एवं एक्सप्रेस-वे से डायरेक्ट कनेक्टिविटी
  • यह प्रोजेक्ट रायपुर की सबसे बड़ी कनेक्टिविटी परियोजनाओं में से एक होगा।
  • तेलघानी नाका ब्रिज के नीचे से प्लेटफार्म-7 तक अंडरपास का निर्माण प्रस्तावित।
  • 20 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी।
  • PWD और राजस्व विभाग ने सर्वे कार्य लगभग पूरा कर लिया है।
  • PWD को 15 मई तक विस्तृत प्रेजेंटेशन देने के निर्देश विधायक मूणत द्वारा दिए गए हैं।

श्री मूणत ने कहा:
“भाजपा की डबल इंजन सरकार जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में सुशासन ला रही है। कांग्रेस शासनकाल में रायपुर शहर की हालत बदहाल हो गई थी – न सड़कें बन रही थीं, न नालियां, न सौंदर्यीकरण। लेकिन अब तस्वीर बदल रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की नई रफ्तार दिखाई दे रही है।”
मूणत ने यह भी कहा कि यह परियोजना लाखों लोगों को सीधी राहत देगी, जो पहले एक्सप्रेस-वे तक पहुंचने के लिए फाफाडीह और तेलघानी होकर लंबा रास्ता तय करते थे। गुढ़ियारी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या का स्थायी समाधान भी इस योजना से संभव होगा।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 और 7 दोनों को स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ शहर से जोड़ने की यह बहुप्रतीक्षित योजना अब जमीन पर उतरने जा रही है, जो रायपुर शहर के भविष्य को बेहतर और संगठित स्वरूप देने में मील का पत्थर साबित होगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Comment

Weather Forecast

DELHI WEATHER

पंचांग

error: Content is protected !!