राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 08 जुलाई 2024/ वित्तीय वर्ष 2024-25 की अवधि में कलेक्टर कार्यालय जिला सुकमा एवं जिले के अन्य सहयोगी कार्यालयों में आवश्यकतानुसार लेखन एवं स्टेशनरी सहित अन्य विविध सामग्रियों की आवश्यकता की होगी । इस हेतु सामग्रियों की दर निर्धारण हेतु सीलबंद प्रस्ताव 15 जुलाई 2024 के सांयकाल 4 बजे तक आमंत्रित की जाती है। समयावधि के पश्चात् प्राप्त निविदा पर कोई विचार नही किया जावेगा। लेखन सामग्री की सूची और निर्धारित शर्तों का अवलोकन कार्यालयीन अवधि में कार्यालय कलेक्टर जिला सुकमा के प्रपत्र शाखा कक्ष क्रमांक 47 में किया जा सकता है।