राजू तोले
सुकमा बस्तर के माटी समाचार, 21 जुलाई 2024/ जिले में विकासखण्ड मुख्यालय कोंटा शबरी नदी के किनारे बसे होने के कारण डूबान क्षेत्र में आता है। इस क्षेत्र में पिछले 48 घण्टों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से जिले के छोटे-बड़े नाले सहित शबरी नदी उफान पर है। जिससे कई ग्रामों की आवागमन बंद है वहीं लगातार बारिश से शबरी नदी का जल स्तर भी बढ़ने लगा है। कलेक्टर हरिस एस. सहित आला अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने कोंटा विकासखंड के इंजरम पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर ने चिन्हांकित राहत शिविर स्थलों में पर्याप्त पेयजल, भोजन और बिजली इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। साथ ही राजस्व, पुलिस, नगर सेना, जनपद पंचायत के मैदानी अमलों को सतर्क रहने और बाढ़ नियंत्रण कक्ष में नियमित रूप से अमलों की तैनाती रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मैदानी अमलों को सीमावर्ती राज्यों के अधिकारियों से सतत सम्पर्क बनाए रखने कहा। साथ ही शबरी नदी के जल स्तर पर भी निगरानी रखने कहा। बाढ़ प्रभावित इलाकों में आपात स्थिति निर्मित न हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में रेस्क्यू बोट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही बचाव संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां रखने के निर्देश दिए और नदी नाला उफान की स्थिति में जान जोखिम में डालकर पार करने वाले आमजनों को समझाइश देने कहा।
*मुनादी कर, सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने के दिए निर्देश*
कलेक्टर हरिस एस. ने जिले में हो रहे अधिक बारिश को देखते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हालात पर नजर बनाए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर हरिस एस. ने प्रभावित इलाकों के आमजनों को राहत शिविरों के अलावा सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने के लिए समय-समय पर मुनादी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अगर बारिश के कारण स्थिति गंभीर हो या जान-माल का खतरा हो तो तत्काल उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए। इस दौरान उन्होंने इंजरम आश्रम के बच्चों को एर्राबोर आश्रम में शिफ्ट करने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान एसडीएम कोंटा द्वारा अवगत कराया गया कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने बाढ़ के स्थिति को देखते हुए बचाव हेतु तैयारी पूरी कर ली है। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के रहवासियों से प्रशासन निरंतर संपर्क बनाने हुए हैं। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है और जिला प्रशासन ने आपात स्थिति की सूचना देने के लिए दूरभाष नंबर भी जारी किया गया है। इस दौरान अपर कलेक्टर गजेंद्र ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सूरज कश्यप, एसडीएम कोंटा शबाब खान, सीईओ जनपद कोंटा नारद कुमार मांझी सहित मैदानी अमले उपस्थित थे।
*कलेक्टर हरिस.एस ने लिया बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा*
*बाढ़ से बचाव एवं राहत की तैयारी, हर संभव मदद करने के निर्देश*
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision