सत्यानंद यादव
कोंडागांव बस्तर के माटी समाचार 21 जुलाई 2024/ आकांक्षी जिला अंतर्गत सम्पूर्णता अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के तहत 18 जुलाई को निबंध प्रतियोगिता शनिवार को जागरूकता रैली, और नुक्कड नाटक का आयोजन ग्राम हात्मा में किया गया। इस अवसर पर बच्चों को सफाई का महत्व और कुछ सामान्य बीमारियों से परिचय करवाकर, उनसे बचाव के उपायों के बारे में बताया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने इन बीमारियों के फैलने के तरीके और बचाव के तरीकों से जन सामान्य को परिचय कराया गया। इस बीच ग्राम के मितानिन दीदी श्रीमती पुनिया बाई विश्वकर्मा और श्रीमती सगाबती के द्वारा बच्चों को हाथ धुलाई के स्टेप्स के बारे में प्रेक्टिकल करके बताया गया। कार्यक्रम में रक्तचाप मधुमेह क्षय रोग, मलेरिया, कैंसर, खसरा, रूबेला बीमारियों ले संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर आसपास के प्राथमिक और माध्यमिक शाला के समस्त शिक्षक तथा विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से भी ग्रामीणों को जागरूक किया।