घनश्याम यादव
बीजापुर बस्तर के माटी समाचार बीजापुर एवं गंगालूर थाने के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में तैनात 85 वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा अपने अतिसंवेदनशील परिचालनिक क्षेत्र डी/ई/85 वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्राम कावड़गाॅव में दिनांक 14/08/2024 को श्री. सुनील कुमार राही कमाण्डेंट 85 वाहिनी के निर्देशन में श्री नरेन्द्र सिंह उप कमाण्डेंट 85 वाहिनी, समवाय अधिकारी अनिल कुमार, जवानों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सिविक एक्षन प्रोग्राम एवं मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया तथा ग्राामीणों को अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री जैसे साइकिल, कुर्सी, स्कूल सभी छात्रो को स्कूल बैग, जूते, स्कूल यूनिफार्म, किताबें, मच्छरदानी, रोजमर्रा की वस्तुए और दवाईयाॅ आदि का वितरण किया गया। चिकित्सा शिविर में कावड़गाॅव के आस -पास के गाॅव के लगभग 60 से 70 ग्रामीणों नें मुफ्त स्वास्थ्य सेवा का लाभ लिया। इस अवसर पर 85 बटा0 के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा मुफ्त चिकित्सा जाॅच कि गई और आवश्यकता अनुसार दवाईयों का वितरण किया गया। ग्रामीणे के बिमारियों के निदान हेतु भी सभी लोगो को प्रर्याप्त मात्रा में दवाईयां, विटामिन एवं टाॅनिक दिया गया। चिकित्सा शिविर के समापन के दौरान श्री नरेन्द्र सिंह उप कमाण्डेंट 85 वाहिनी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने सभी ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस तरह के सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन समय समय पर किया जाता रहेगा।
CRPF ने सिविक एक्शन प्रोग्राम तथा चिकित्सा शिविर का किया आयोजन
Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram
राधा कृष्ण मंदिर में चोरी वाले मामले में पुलिस को मिली सफलता
February 4, 2025
मतदाताओं को जागरूक करने चलाया जा रहा जागो बोटर अभियान
February 3, 2025
Weather Forecast
पंचांग
Powered by Astro-Vision