बीजापुर बस्तर के माटी समाचार छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक संघ जिला बीजापुर द्वारा आज श्री विक्रम शाह मंडावी विधायक बीजापुर व कलेक्टर महोदय के नाम नारायण प्रसाद गवेल डिप्टी कलेक्टर बीजापुर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें संकुल शैक्षिक समन्वयकों को अतिशेष की श्रेणी से पृथक रखते हुए युक्तियुक्तकरण से मुक्त रखने आवेदन दिया गया। संकुल शैक्षिक समन्वयक शालाओं में गुणवत्ता शिक्षा का रोल मॉडल, समस्त ऑनलाइन कार्य, पदस्थापना शिक्षकों की उपस्थिति, शासकीय योजनाओं का सफ़ल क्रियान्वयन,उच्च कार्यालय से समन्वयन स्थापित करना पालकों एवं जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करना, विषम परिस्थितियों में भी विभाग व शासन के द्वारा दी गई जिम्मेदारी जैसे कोरोना ड्यूटी, जाति, निवास एवं अन्य सभी विभाग के कार्यों को करता है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 02.08.2024 को जारी आदेश अनुसार युक्तियुक्तकरण होना है। जिसमे 2008 के पद सेटअप को निरस्त कर पदो की संख्या कम कर दी गई है,और सेटअप अनुसार संकुल समन्वयको को भी अतिशेष शिक्षको को सम्मिलित किया जा रहा है,जबकि 2014 के युक्तियुक्तकरण के आदेश में संकुल शैक्षिक समन्वयकों को युक्तियुक्तकरण से मुक्त रखा गया था।उसी अनुरूप पुनः संकुल समन्वयको को युक्तियुक्तकरण से मुक्त रखने की मांग संगठन द्वारा की गई । आज इस कार्यक्रम में विजेंद्र सिंह भदौरिया जिला अध्यक्ष,रमन झा,राजेश मिश्रा, प्रेम प्रकाश चापड़ी,राजेश सिंह, कमल सिंह कोर्राम,
श्री मरपल्ली कृष्णा राव,आशीष पांडे, अंगद राव चिंतुर,
सी.मधुकर,आनंद टिंगे,
केशव प्रसाद साहू,हरीश उप्पल, राजेश झाड़ी,मंगलू राम कुरसम,किरण कावरे,बल्लू नेताम सभी ब्लॉक के संकुल शैक्षिक समन्वयक उपस्थित रहे।